top of page

इनकी आंखें करती हैं एक्स-रे का काम

  • thestrangerkingdom
  • Nov 17, 2017
  • 1 min read

चिकित्सा विज्ञान इंसान के शरीर के अंदरूनी रहस्यों के बारे में जानने के लिए एक्स-रे मशीन का इस्तेमाल करता है. जिससे पहचान हो सके कि शरीर के अंदर कौन सी बीमारी है.

यदि कोई इंसान एक्स-रे मशीन की जगह सिर्फ आंखों से ही देखकर पूरा हाल बता दें तो ये जानकर आपको कैसा लगेगा? आपको यह जानकर बेशक हैरानी हो, पर ये सच है.

रूस की नताशा डेमकिना को दुनिया कि जीती-जागती एक्स-रे मशीन के नाम से जाना जाता है. नताशा में एक ऐसी अद्भुत शक्ति है जिसके बारे सुनकर बड़े-बड़े वैज्ञानिक भी हैरान हो जाते हैं.

इनकी आंखे एक्स-रे मशीन की तरह काम करती है. जो किसी भी इंसान के अंदर के अंगों को देखकर उसकी बीमारी के बारे में पता लगा लेती हैं. नताशा की इस अद्भुत शक्ति के विषय में जानने वाले वैज्ञानिक भी इनकी इस अद्भुत क्षमता के रहस्य को नहीं जान पाए हैं.

नताशा के बारे में कहा जाता है कि उसने जो कुछ भी अपनी आंखों से देखकर बताया है वो कभी गलत नहीं निकला है.

हालांकि, वो जो शरीर के अंदर की खराबी को देखने और उसको समझने में कुछ समय लगता है. लेकिन इसके बाद वह बीमारी को एकदम सही पहचानकर बता देती है.


Comentários


© 2017 by Pradeep Kumar Proudly created with PKWebSoft Pvt. Ltd 

  • Grey Twitter Icon
bottom of page